21
वोटों की गिनती की तैयारियां मुकम्मल : 13 को शुरू होगी गिनती
जालंधर, 12 जुलाई – जालंधर पश्चिमी आरक्षित विधान सभा हलके के लिए पड़ीं वोटों की गिनती की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। लायलपुर खालसा कालेज फार वीमेन में ईवीऐम सखत सुरक्षा पहरे में रखी गई हैं। चुनाव कमीशन की हिदायतों के अनुसार गिनती केंद्र में सभी प्रबंध किये गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यहां बिजली जाने की सूरत में परिवर्तनीे प्रबंध के तौर पर जनरेटर का प्रबंध भी किया गया। ईवीऐम की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के द्वारा की जा रही है। जिला चुनाव अफसर- कम- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि वोटों की गिनती 13 जुलाई को सुबह 8 बजे होगी।