विशाल पांडे पर हाथ उठाने से गर्माया बिग बास ओटीटी 3 का मामला, लोगों नेकी इंसाफ की मांग

by TheUnmuteHindi
विशाल पांडे पर हाथ उठाने से गर्माया बिग बास ओटीटी 3 का मामला, लोगों नेकी इंसाफ की मांग

विशाल पांडे पर हाथ उठाने से गर्माया बिग बास ओटीटी 3 का मामला, लोगों नेकी इंसाफ की मांग
मुंबई, 8 जुलाई : रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों युद्ध का अखाड़ा बन गया है। कृतिका मलिक पर की गई विशाल पांडे की एक टिप्पणी का मामला काफी बढ़ गया है। कृतिका के पति और यूट्यूबर अरमान मलिक ने शो में विशाल पांडे पर हाथ उठा दिया। इस थप्पडक़ांड के बाद अरमान और विशाल पांडे के फैंस और फॉरोअर्स आमने-सामने हैं। साथ ही दोनों के परिवार वाले भी अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। पहले अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने वीडियो जारी किया था, जिसमें वह रोती हुई दिखीं। फिर विशाल पांडे के माता-पिता ने वीडियो जारी किया और बेटे के लिए न्याय मांगा है। अब विशाल पांडे की बहन ने भी भाई के लिए आवाज उठाई है।

You may also like