विराट कोहली के पब पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

by TheUnmuteHindi
विराट कोहली के पब पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

विराट कोहली के पब पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
बेंगलुरु, 9 जुलाई : कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने रविवार देर रात पब खोले जाने पर कार्रवाई की। शहर के कई पबों के प्रबंधन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज किया। इनमें से एक पब क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाली भी है, जिसका नाम वन8 कम्यून पब है। पुलिस ने जानकारी दी कि 6 जुलाई की रात को पब कथित तौर पर 1 :20 बजे तक खुला था, जो कि नियमों के खिलाफ है। क्यूबन पार्क पुलिस स्टेशन ने वन 8 कम्यून पब के खिलाफ औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज की है।

You may also like