विदेश मंत्री जयशंकर ने रूसी सेना के लिए लड़ रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापिसी का मुद्दा उठाया

by TheUnmuteHindi
विदेश मंत्री जयशंकर ने रूसी सेना के लिए लड़ रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापिसी का मुद्दा उठाया


नई दिल्ली, 4 जुलाई : विदेश मंत्री एस जयशंकर नेवीरवार को यहां रूस के अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव के समक्ष युद्ध क्षेत्र में रूसी सेना के लिए लड़ रहे भारतीय नागरिकों का मुद्दा उठाया और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने मंगलवार को यहां पहुंचे। दोनों विदेश मंत्रियों के बीच यह मुलाकात पीएम नरेन्द्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करने के लिए मॉस्को की प्रस्तावित यात्रा से पहले हुई है। अभी इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

You may also like