वंदे भारत एक्सप्रैस पर सुच्ची पिंड में हुई पत्थरबाजी

by TheUnmuteHindi
वंदे भारत एक्सप्रैस पर सुच्ची पिंड में हुई पत्थरबाजी

वंदे भारत एक्सप्रैस पर सुच्ची पिंड में हुई पत्थरबाजी
जालंधर, 11 जुलाई : जालंधर के सुच्ची पिंड रेलवे स्टेशन के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रैस पर पत्थरबाजी की गई। घटना को गंभीरता से लिया गया है और रेलवे पुलिस द्वारा इस संबंधी छानबीन शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पत्थर ट्रेन को नहीं लगे और अप्रिय घटना से बचाव रहा। घटना मंगलवार शाम को 7 बजे के करीब घटित हुई है। ट्रेन संख्या 22440 दोपहर 2.55 पर माता वैष्णो देवी से चलकर नई दिल्ली की ओर जा रही थी। शाम 5.30 पर पठानकोट से चलकर ट्रेन लुधियाना की तरफ जा रही थी। इस दौरान जालंधर के सुच्ची पिंड में 7 बजे के करीब ट्रेन पर पत्थरबाजी का प्रयास हुआ।

You may also like