रुपौली समेत पूरे बिहार के लोग अब कभी जंगलराज की ओर नहीं लौटेंगे : ललन सर्राफ

by TheUnmuteHindi
रुपौली समेत पूरे बिहार के लोग अब कभी जंगलराज की ओर नहीं लौटेंगे : ललन सर्राफ

रुपौली समेत पूरे बिहार के लोग अब कभी जंगलराज की ओर नहीं लौटेंगे : ललन सर्राफ
पटना :  जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक-उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक  ललन सर्राफ ने आज लगातार पाँचवे दिन रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल के समर्थन में बैठकें कीं और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया । इसी क्रम में मंजू दया विवाह भवन, जदयू चुनाव कार्यालय, बिरौली बाजार में महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें  ललन सर्राफ के साथ बिहार सरकार के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, श्रीमती शीला मंडल, विधायक श्री गुंजेश्वर साह, महिला जदयू अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता, जदयू के प्रदेश महासचिव ई. शैलेन्द्र मंडल, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य  कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  धनजी प्रसाद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मुकेश जैन, वरीय नेता  गौरीशंकर कनौजिया, नगीना चौरसिया,  क्रांति चौरसिया,  उमा ओमप्रकाश मोदी सहित बड़ी संख्या में एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे । इस दौरान अपने संबोधन में ललन सर्राफ ने कहा कि रुपौली उपचुनाव में लोग जात-पात से ऊपर उठकर मतदान करेंगे और यहाँ जीत के अंतर का कीर्तिमान रचा जाएगा।  सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही उनका परिवार है, जबकि दूसरी ओर वे लोग हैं जिनके सारे विचार परिवार से निकलते हैं और परिवार में ही समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास रुपौली और बिहार के विकास का कोई विजन नहीं है, जबकि हमारे नेता नए बिहार के विश्वकर्मा कहे जाते हैं । ललन सर्राफ ने आगे कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए को जो सफलता मिली, उससे भी बड़ी सफलता 2025 के विधानसभा चुनाव में मिलेगी। रुपौली उपचुनाव में इसकी झलक मिल जाएगी। यहाँ से श्री कलाधऱ मंडल की जीत लोकतांत्रिक मूल्यों और न्याय के साथ विकास की जीत होगी। यह चुनाव साबित कर देगा कि रुपौली समेत पूरे बिहार के लोग अब कभी जंगलराज की ओर नहीं लौटेंगे।

You may also like