राहुल गांधी ने हाथरस के पीडि़तों हेतु योगी सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की

by TheUnmuteHindi
राहुल गांधी ने हाथरस के पीडि़तों हेतु योगी सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की

नई दिल्ली, 7 जुलाई : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथरस में मची भगदड़ के पीडि़तों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने का आग्रह किया है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए और घायलों को उचित उपचार मुहैया कराया जाना चाहिए। हाथरस में मंगलवार को प्रवर्चनकर्ता ‘भोले बाबा’ के सत्संग में मची भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। गांधी ने शुक्रवार सुबह पीडि़त परिवारों से मुलाकात की थी।

You may also like