21
राष्ट्रपति द्रोपदी मुरमू ने की कठुआ में कायतापूर्ण हमले की निंदा
नई दिल्ली, 9 जुलाई : राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू ने 8 जुलाई को कठुआ में हुए अतिवादी हमले को ‘ कायरतापूरन कार्यवाही’ करार देते इस की निंदा की है। ‘ एक्स’ पर सांझे किये एक संदेश में राष्ट्रपति मुरमू ने कहा कि यह हमला कायरता भरा था, जोकि निंदा और सख्त जवाबी कार्यवाही के लायक है। इस दौरान उन्होंने शहीद हुए 5 जवानों के परिवारों के साथ संवेदना प्रकट की।