मोहिंदर भगत 55,246 वोट लेकर बने विजेता

by TheUnmuteHindi
मोहिंदर भगत 55,246 वोट लेकर बने विजेता

मोहिंदर भगत 55,246 वोट लेकर बने विजेता
लोगों ने लगाई पंजाब सरकार के कार्यांे पर मोहर : मोहिंदर भगत
जालंधर, 13 जुलाई : जालंधर वोटों के बीच लगातार आ रहे रुझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को बड़ी बढ़त मिली है है, जिससे उनकी जीत की तस्वीर भी साफ हो गई है। इन सबके बीच मीडिया से बात करते हुए मोहिंद्र सिंह भगत ने मतदाताओं को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जालंधर पश्चिम की जनता ने मुख्यमंत्री मान के कार्यों पर मुहर लगा दी है। ये वोट उन्हें ही मिले हैं। उन्होंने जीत के लिए सभी का धन्यवाद किया।

You may also like