21
जालंधर, 4 जुलाई: जालंधर पश्चिमी विधान सभा हलके की जिमनी चुनाव को मुख्य मंत्री भगवंत मान अपने मान के साथ जोड़ कर लड़ रहे हैं। उन्हों ने आज जिमनी चुनाव वाले हलके में रोड़ शो करके ‘ आप’ के प्रचार को शिखरों पर पहुंचा दिया। मुख्य मंत्री ने अलग- अलग वार्डों में नुक्कड़ मीटिंगें भी की। इस मौके उनके साथ ‘ आप’ के उम्मीदवार महिंद्र भक्त भी थे। मुख्य मंत्री ने लोगों को कहा, ‘‘ आप ‘ आप’ के उम्मीदवार को विधायक बना दो मंत्री हम बना देंगे। मुख्य मंत्री ने नकोदर चौक और मैन रोड़ अवतार नगर समेत कई स्थानों पर नुक्कड़ मीटिंगों करके लोगोंको संबोधन किया।