महिलाओं को फ्री बस सेवा देने के कारण 295 करोड़ के घाटे में गया रोड़ ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन
नई दिल्ली, 15 जुलाई : कर्नाटक में महिलाओं को फ्री बस सेवा देने पर राज्य सरकार की कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानि 295 करोड़ रुपये के घाटे में चला गया। अब कॉर्पोरेशन ने बस के किराए में 15-20 फीसदी का इजाफा करने के मांग रखी है जिसके लिए एक प्रपोजल राज्य सरकार को सौंपा है। एनडब्ल्यूकेआरटीसी के चेयरमैन और कांग्रेस विधायक राजू कागे ने आरोप लगाया था कि राज्य में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा प्रदान करने वाली शक्ति योजना की वजह से एनडब्ल्यूकेआरटीसी को घाटा हो रहा है। तुमकुर में केएसआरटीसी के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक एसआर श्रीनिवास ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में बस का किराया बढ़ाने का फैसला किया गया है।
महिलाओं को फ्री बस सेवा देने के कारण 295 करोड़ के घाटे में गया रोड़ ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन
25
previous post