22
मशहूर व्लागर पूकूमोन की हुई मौत
ईटानगर, 12 जुलाई : डिजिटल दुनिया में ‘पूकूमोन’ के नाम से मशहूर अरुणाचल प्रदेश की व्लॉगर रूपची टाकू की बृहस्पतिवार शाम मौत हो गई। वह 26 साल की थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वह अपने किराए के घर की चौथी मंजिल से गिर गई थीं, जिसके कारण उनकी मौत हुई। ईटानगर के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि टाकू को आरके मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।