मशहूर गायक जस्टिन बीबर ने अटेंट की अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी

by TheUnmuteHindi
मशहूर गायक जस्टिन बीबर ने अटेंट की अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी

मुंबई, 7 जुलाई : मशहूर अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायक जस्टिन बीबर ने जाने-माने उद्योगपति एवं अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह की कई अनदेखी तस्वीरें और वीडियो सांझा किए हैं। जस्टिन बीबर शुक्रवार सुबह लॉस एंजिलिस से मुंबई पहुंचे। उन्होंने रात में जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अनंत-राधिका के संगीत समारोह में अपने प्रसिद्ध गानों ‘बेबी’, ‘सॉरी’, ‘लव योर सेल्फ’ और ‘पीचेस’ से धूम मचा दी।

You may also like