मनीपुर शांति बहाली का मुद्दा जोर शोर से उठाया जाएगा : राहुल गांधी

by TheUnmuteHindi
मनीपुर शांति बहाली का मुद्दा जोर शोर से उठाया जाएगा : राहुल गांधी

मनीपुर शांति बहाली का मुद्दा जोर शोर से उठाया जाएगा : राहुल गांधी
नई दिल्ली, 12 जुलाई : लोक सभा में विरोधी पक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस और ‘ इंडिया’ गठजोड की तरफ से मनीपुर में शांति बहाली का मुद्दा पूरे जोर- शोर के साथ संसद में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनीपुर का दुखांत खत्म करने के लिए सरकार पर दबाव डाला जाएगा। उन्होंने दोहराया कि प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी को मनीपुर जा कर वहां शान्ति की अपील करनी चाहिए। मनीपुर का सोमवार को दौरा करके दिल्ली लौटे राहुल ने यह बयान ‘ एक्स’ पर सांझा किया है।

You may also like