19
भाजपा के सिख नेताओं को मिली जान से मारने की धमकी
चंडीगढ़, 9 जुलाई : पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के सिख नेताओं को जान से मारने की धमकी मिली है। एक चि_ी के द्वारा इन नेताओं को धमकी दी गई है कि वह भाजपा छोड़ दें। इसके साथ ही धमकी भरी चि_ी में कुछ जलनशील पदार्थ भी भेजा गया है। इस चि_ी में मनजिन्दर सिंह सिरसा, तेजिन्दर सिंह सराय, परमिन्दर बराड़ का नाम शामिल है और चौथा नाम श्रीनिवासलु का बताया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को दे दी है।