बॉर्डर के आतंकवाद से ज़्यादा ख़तरनाक है पंजाब में फैल रहा कट्टरपंथियों का आतंकवाद : विजय कपूर
लुधियाना में हुए हिंदू नेता पर हमला करने वाले निहंगों से सख़्ती से पेश आये पुलिस : विजय कपूर
सरकार द्वारा पंजाब के हिंदू नेताओं की सुरक्षा ना करना पड़ेगा महँगा
पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा पर दिनदहाड़े निहंग सिंघों द्वारा क़ातिलाना हमले के बाद हिंदू समाज में रोष है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कपूर ने कड़े शब्दों में निहंगो द्वारा किए इस हमले की निंदा की है। विजय कपूर ने कहा अगर पुलिस प्रशासन ने शिव सेना नेता पर हुए इस हमले पर सख़्त कार्यवाई नहीं की तो हिंदू समाज इसका जवाब देगा। उन्होंने कहा कि ख़ालिस्तान समर्थक दिन दिहाड़े सड़कों पर तलवारें लेकर घूमते फिर रहे हैं और हिंदुओं को जान से मारने के लिए हमले कर रहे हैं और हमारा प्रशासन हाथ पे हाथ रख कर बैठा है। कपूर ने कहा कि इतिहास गवाह है कि पंजाब में हिंदू नेता हमेशा कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं और इसके बावजूद सरकार हिंदू नेताओं की सुरक्षा में कोताही बरतती रही है।
उन्होंने कहा कि लुधियाना में हुए इस हमले के दोषी निहंगो को तुरंत गिरफ़्तार करके कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाए ताकि प्रदेश में संदेश जाए कि ऐसे देशद्रोही और ख़ालिस्तानी समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा। कपूर ने कहा कि अगर संतुष्ट कार्यवाई नहीं हुई तो हिंदू समाज बड़ा आंदोलन करेगा।