24
बिहार के सात जिलों में आसमानी बिजली से 12 की मौत
पटना, 9 जुलाई : बिहार के सात जिलों में वज्रपात से 12 लोगों की मौत हो गई है। वज्रपात की चपेट में आकर जमुई और कैमूर में तीन-तीन, रोहतास में दो, सारण, सहरसा, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सीएम नीतीश कुमार ने इन घटनाओं पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी तरह से सतर्कता बरतें।