बार कौंसिल एसोसिएशन के प्रधान का वकालत लाइसेंस हुआ सस्पैंड

by TheUnmuteHindi
बार कौंसिल एसोसिएशन के प्रधान का वकालत लाइसेंस हुआ सस्पैंड

बार कौंसिल एसोसिएशन के प्रधान का वकालत लाइसेंस हुआ सस्पैंड
चंडीगढ़, 11 जुलाई : पंजाब और हरियाणा की बार कौंसिल एसोसिएशन के प्रधान विकास मलिक का वकालत का लाइसेंस पंजाब और हरियाणा की बार कौंसिल की अनुशासनी कमेटी ने सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि विकास मलिक ने पद के मान को ठेस पहुंचाई है। बता दें कि विकास मलिक पर बार आफिस से सीसीटीवी डीवियार गायब करने का इल्जाम है। मलिक के काम में बार- बार न्यायिक प्रक्रिया में दखलअन्दाजी करन को देखते हुए लाइसेंस सस्पैंड कर दिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने वकील की मारपीट के कारण 1 जुलाई को एफआईआर दर्ज की थी।

You may also like