21
बहरीन में भारतीय की हुई मौत
होशियारपुर, 9 जुलाई : बहरीन में रहते एक भारतीय व्यक्ति की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी अनुसार मोहल्ला टिब्बा साहिब में रहते एक परिवार के अकेले बेटे और तीन बहनों के अकेले भाई की बहरीन में दिल की धडक़ण बंद होने के कारण मौत हो गइ्र्र है। मृतक की पहचान महेन्दर सिंह (54) के रूप में हुई हे, जोकि पिछले कुछ सालों से बहरीन रोजी रोटी कमाने के लिए गया हुआ था।