22
बठिंडा जिले के आप समर्थक को शीतल अंगुराल ने किया काबू
जालंधर, 10 जुलाई : जालंधर पश्चिमी विधान सभा हलके में पड़ रही वोटों दरमियान भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल और उनके समर्थकों ने बठिंडा जिले से आए ‘ आप’ समर्थकों को काबू किया है। इनमें ‘ आप’ का बठिंडा जिले का यूथ प्रधान था जो चुनाव बूथ पर बैठा हुआ था, जबकि जिला चुनाव अधिकारी ने हलके से बाहर के समर्थकों को हलके से बाहर जाने के आदेश दिए हुए हैं। शीतल ने दोष लगाया कि आप के बाहर से आए नेता हलके के वोटरों को डरा धमका रहे हैं।