24
फ्लाईओवर से पलटा बजरी से भरा टिप्पर, बड़ा हादसा टला
लुधियाना, 8 जुलाई : गत रात्रि गढ़शंकर होशियारपुर से बजरी से भरा हुआ टिपर लुधियाना भट्टियां के पास नेशनल हाईवे फ्लाईओवर से पलटकर सर्विस रोड पर गिर गया। इस हादसे में सारी बजरी रोड़ के ऊपर फैल जाने से सारा रास्ता बंद हो गया। गनीमत रही कि नीचे किसी वाहन के ऊपर नहीं गिरा तथा किसी की जान नहीं गयी। हादसे में सभी का बाल बाल बचाव रहा।