पुलिस डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में मनाया गया ‘फन एंड फ्रॉलिक वीक’

by TheUnmuteHindi
पुलिस डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में मनाया गया 'फन एंड फ्रॉलिक वीक'

पुलिस डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में मनाया गया ‘फन एंड फ्रॉलिक वीक’
पटियाला 11 जुलाई () : पुलिस डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए समय-समय पर कई गतिविधियां करवाई जाती हैं। इस श्रृंखला में विद्यालय में ‘फन एंड फ्रॉलिक वीक’ मनाया गया । इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर सातवीं तक के विद्यार्थियों ने बहुत बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने हुनर को निखारा। विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने के लिए उन्हें अध्यापकों द्वारा कई गतिविधियां करवाई गई , जिनमें फन गेम्स, मूवी, योगा, पेपर फोल्डिंग, कुकिंग, कंप्यूटर, कैलिग्राफी, नृत्य कला, मेंहदी, क्राॅस स्टिच, आदि मुख्य थीं । विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्य की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सविता धनखर जी ने छात्रों और उनके अध्यापकों द्वारा किए गए काम की सराहना की और छात्रों को भविष्य में भी विद्यालय में आयोजित होने वाली इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।

You may also like