पति की मौत के बाद पत्नी ने भी छत्त से छलांग लगा की जीवनलीला समाप्त

by TheUnmuteHindi
पति की मौत के बाद पत्नी ने भी छत्त से छलांग लगा की जीवनलीला समाप्त

पति की मौत के बाद पत्नी ने भी छत्त से छलांग लगा की जीवनलीला समाप्त
गोरखपुर, 8 जुलाई : यूपी के गोरखपुर के मशहूर मनोविज्ञान डाक्टर राम सरन श्रीवास्तव की बेटी संचित श्रीवास्तव ने छत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। दरअसल दो दिन पहले संचित के पति ने वाराणसी के एक होटल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सूचना मिलने पर संचित डिप्रेशन में चली गई, जिस कारण उसने यह कदम उठाया है। सूचना के बाद थाना कैंट की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी का कारण पारिवारिक झगड़ा बताया जा रहा है। डॉ. राम सरन श्रीवासतव की रिहायश सिवल लाईन पार्क रोड़, गोरखपुर पर है। उसकी बेटी संचित कुछ दिन पहले अपने मायके घर आई थी। बीती रात उसके पति हरीश ने किसी बात से दुखी होकर खुदकुशी कर ली थी।

You may also like