पंजाब विधान सभा सचिवालय ने राजा वडिंग को फ्लैट खाली करने का जारी किया नोटिस

by TheUnmuteHindi
warring

पंजाब विधान सभा सचिवालय ने राजा वडिंग को फ्लैट खाली करने का जारी किया नोटिस
चंडीगढ़, 6 जुलाई : पंजाब विधान सभा सचिवालय ने लुधियाना से संसद मैंबर चुने गए अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग को बतौर विधायक मिले फलैट को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। यहां बताया जाता है कि अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग को सैक्टर तीन स्थित फलैट मिला हुआ है। विधान सभा सचिवालय ने जारी किये नोटिस में कहा कि अब आप विधायक और इस सदन के मैंबर नहीं रहे इस लिए 15 दिनों के अंदर फलैट खाली किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो 15 दिनों बाद उन को 160 गुणा ज़्यादा किराया देना पड़ेगा।

You may also like