नशों की रोकथाम के लिए संगरूर जिले के गांवों में विलेज डिफेंस कमेटियां गठित : डीसी जतिन्दर जोरवाल

by TheUnmuteHindi
नशों की रोकथाम के लिए संगरूर जिले के गांवों में विलेज डिफेंस कमेटियां गठित : डीसी जतिन्दर जोरवाल

नशों की रोकथाम के लिए संगरूर जिले के गांवों में विलेज डिफेंस कमेटियां गठित : डीसी जतिन्दर जोरवाल
संगरूर, 11 जुलाई : मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार की तरफ से राज्य को नशों से मुक्त करने के लिए गांवों में विलेज डिफेंस कमेटियां बनाने की हिदायतों की पालना में संगरूर जिले के गांवों में भी ऐसीं कमेटियां गठित की गई हैं। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर संगरूर जतिन्दर जोरवाल ने बताया कि ऐसीं विलेज डिफेंस समितियां भाईचारक सांझ, पुलिस और जनता दरमियान विभाजन घटाने, पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने और नौजवानों को नशों से दूर करने के लिए लाभदायक साबित होंगी। उन्होंने कहा कि यह डिफेंस समितियां आम पब्लिक, पुलिस और सिवल प्रशासन के साथ तालमेल करके नशों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने, नशों से पीडि़त व्यक्तियों को नशा छोडऩे के लिए उत्साहित करने और नशा तस्करों की हरकतों बारे पुलिस के साथ गुप्त जानकारी को सांझा करने का काम करेंगी।

You may also like