धु्रव राठी के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज

by TheUnmuteHindi
धु्रव राठी के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज

धु्रव राठी के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज
मुंबई, 13 जुलाई: महाराष्ट्रनोडल साइबर पुलिस ने बुधवार को ध्रुव राठी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, राठी पर मानहानि, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और शरारत पैदा करने वाले बयान के साथ-साथ आईटी अधिनियम के तहत बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि ध्रुव राठी पर आरोप लगा है कि उन्होंने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के यूपीएससी क्लियर करने के बारे में एक ट्वीट किया आरोपों के अनुसार ध्रुव राठी ने कहा कि अंजलि ने बिना यूपीएससी परिक्षा में बैठे ही एग्जाम क्लियर किया।

You may also like