धीरेंदर के ओझा केंद्र सरकार के नए प्रमुख प्रवक्ता नियुक्त

by TheUnmuteHindi


नई दिल्ली, 5 जुलाई : सीनियर इंडियन इन्फर्मेशन सर्विस ( आई आईएस) अफसर धीरेंदर के ओझा को केंद्र सरकार का नया प्रमुख प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। 1990 बेंच के अफसर ओझा के पास प्रिंसिपल डायरेक्टर प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो ( पी आई बी) का चार्ज भी रहेगा। ओझा इस पद पर शेफाली बी सरन की जगह लेंगे जिन को पब्लीकेशनज डिवीजन का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है।

You may also like