द मिलेनियम स्कूल पटियाला एक बार फिर सुर्खियों में

by TheUnmuteHindi
द मिलेनियम स्कूल पटियाला एक बार फिर सुर्खियों में

द मिलेनियम स्कूल पटियाला एक बार फिर सुर्खियों में
‘तैराकी मुकाबला सरकारी महिंद्रा कॉलेज,
पटियाला : हाल ही में सरकारी महिंद्रा कॉलेज पटियाला में हुए तैराकी मुकाबले में द मिलेनियम स्कूल पटियाला के विद्यार्थियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन सामने आए। हर्षित चावला बेहतरीन तैराक घोषित हुआ, जिससे चार स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल को गौरव दिलाया। हर्षित चावला ने अलग-अलग मुकाबलों में भाग लिया 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर बटरफ्लाई। इसके अलावा ग्यारहवीं कक्षा के जपजीत सिंह द्वारा दो रजत पदक जीते गए। जपजीत ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक और 50 मीटर बटरफ्लाई मुकाबलों में भाग लिया। इन मुकाबलों ने बच्चों में खेल भावना को उजागर किया।

You may also like