थाना अनाज मंडी ने किया लडकी को गैर कानूनी हिरासत में रखने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज
पटियाला, 7 जुलाई () थाना अनाज मंडी की पुलिस में शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर उसकी लड़की को गैर-कानूनी हिरासत में रखने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 127 (6) बी. एन. एस के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता नहीं पुलिस को बताया कि 3 जुलाई को सुबह 8:00 बजे उनकी लड़की घर से यह कह कर चली गई कि वह गुरुद्वारा दूख निवारण साहिब में माथा टेकने जा रही है पर शाम होने तक भी वह घर वापस नहीं आई, जिस पर उसकी साइकिल गुरुद्वारा साहिब की पारकिंग में खड़ी पायी गई। उन्होंने शक प्रकट किया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी लड़की को गैर कानूनी तौर पर अपनी हिरासत में कहीं छुपा कर रख लिया गया है। पुलिस में जांच आरंभ कर दी है।
थाना अनाज मंडी ने किया लडकी को गैर कानूनी हिरासत में रखने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज
23