ढाई किलो हेरोइन सहित एक तस्कर किया गिरफ्तार

by TheUnmuteHindi
crime


अटारी, 4 जुलाई : पुलिस थाना घरिंडा ने जतीन सिंह नाम के भारतीय तस्कर को ढाई किलो हेरोइन समेत काबू किया है। थाना प्रमुख करमपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जतीन सिंह, साजन सिंह और दलेर सिंह निवासी मोदे जिन के पाकिस्तानी तस्करों के साथ सम्बन्ध हैं और यह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा कर इलाके में स्पलाई करते हैं। अगर इन पर कार्यवाही की जाए तो इन के पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की जा सकती है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते जतीन नाम के तस्कर को ढाई किलो हेरोइन समेत काबू कर लिया है और उस के साथी साजन सिंह और दलेर सिंह विरुद्ध भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

You may also like