डेराबस्सी से लापता 7 बच्चों में से दो दिल्ली से हुए बरामद

by TheUnmuteHindi
डेराबस्सी से लापता 7 बच्चों में से दो दिल्ली से हुए बरामद

डेराबस्सी से लापता 7 बच्चों में से दो दिल्ली से हुए बरामद
मोहाली, 11 जुलाई : डेराबस्सी से लापता हुए 7 बच्चों के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। पंजाब पुलिस ने लापता बच्चों में से 2 को दिल्ली में से बरामद किया है। बताया जा रहा है यह सभी 7 बच्चे मुम्बई पहुंच गए थे। बरामद हुए दोनों बच्चों की पहचान ग्यान चंद (13 साल) और गौरव कुमार (14) के तौर पर हुई है। माता-पिता ने बताया था कि रविवार सुबह करीब 5 बजे बच्चे घर से पार्क में खेलने के लिए गए थे, परन्तु वापिस नहीं लौटे थे। बता दें कि पिछले दिनी बरवाला रोड़ पर भगत सिंह नगर से अलग- अलग घरों के 7 नाबालिग बच्चे लापता हैं। लापता बच्चे प्रवासी परिवारों के हैं, जो सभी लडक़े ही हैं। शिकायत के बाद पुलिस बच्चों की खोज कर रही थी।

You may also like