टक्कर के बाद थार एसयूवी चढ़ी खंभे के ऊपर

by TheUnmuteHindi
टक्कर के बाद थार एसयूवी चढ़ी खंभे के ऊपर

टक्कर के बाद थार एसयूवी चढ़ी खंभे के ऊपर
नई दिल्ली, 9 जुलाई : गुरुग्राम में आज महिंद्रा थार एसयूवी एक हादसे के बाद खंभे पर चढ़ गई, जिस कारण लोग रील बनाने लगे। साइबर सिटी क्षेत्र में होंडा अमेज द्वारा टक्कर मारने के बाद थार के चालक, आंचल गुप्ता नाम की महिला ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह खंभे पर चढ़ गई। यह घटना गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन पर पास के एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आंचल गुप्ता ने बताया कि वह अपने वाहन में ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार होंडा अमेज ने उनकी थार को पीछे से टक्कर मार दी।

You may also like