जाली करंसी बनाने वाले गिरोह को जोधपुर पुलिस ने सनौर में छापामारी करके किया काबू

by TheUnmuteHindi
जाली करंसी बनाने वाले गिरोह को जोधपुर पुलिस ने सनौर में छापामारी करके किया काबू

जाली करंसी बनाने वाले गिरोह को जोधपुर पुलिस ने सनौर में छापामारी करके किया काबू
सनौर, 11 जुलाई () : जोधपुर पुलिस ने सनौर पुलिस के साथ चलाए एक सांझे आप्रेशन दौरान सनौर के मोहल्ला कसाबियां वाला में एक घर में बनाए जा रहे जाली नोटों के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गिरोह को काबू कर लिया है।
जोधपुर पुलिस की सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी और सनौर पुलिस के ए. एस. आई. सुरजन सिंह और उनकी टीम ने राजस्थान से पहुंचंी इस पुलिस की टीम के साथ मोहल्ला कसाबियां वाला में एक घर में रेड करके जाली करंसी तैयार करने वाला प्रिंटर और कंप्यूटर भी बरामद कर लिया, जिस के अंतर्गत पुलिस की तरफ से गुरजीत नामक व्यक्ति को रंगे हाथ 580000 की जाली करंसी समेत गिरफतार किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरजीत के साथ एक जोधपुर का अशोक कुमार भी शामिल है। जोकि करंसी को राजस्थान में ले जाकर चलाता था। जोधपुर पुलिस की सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी ने बताया कि पिछले एक साल से गुरजीत नामक व्यक्ति अपने घर में प्रिंटर लगाकर जाली करंसी तैयार करके आगे अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी अनुसार राजस्थान की जोधपुर पुलिस को जब वहां अशोक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तो उससे जाली नोट बरामद किये तो उस की तरफ से पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि पटियाला के पास के कस्बे सनौर में यह धंधा चल रहा है जिससे जोधपुर पुलिस ने सीधे तौर पर सनौर पुलिस के साथ संपर्क किया, जिस पर ए. एस. आई. सुरजन सिंह अपनी टीम को ले कर जोधपुर पुलिस के साथ इस रेड के लिए रवाना हुए। हैरानी की बात है कि गोरखधंधा बड़े लम्बे समय से चल रहा है और यह लोग पता नहीं कितने राज्यों अंदर लोगों को जाली करंसी बेच चुके हैं।

You may also like