23
जस्टिस सिल नागू ने चीफ जस्टिस के तौर पर ली शपथ
चंडीगढ़, 9 जुलाई : पंजाब राज भवन में आज पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहत ने जस्टिस सिल नागू को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ दिलवाई। जस्टिस नागू इस से पहले मध्य परदेस हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस के तौर पर सेवा निभा रहे थे। यह नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब हाई कोर्ट 31 जजों की कमी और 436, 351 से अधिक बकाए मामलों के साथ जूझ रही है। हाई कोर्ट में इस समय पर 85 जजों की मंज़ूरी है परन्तु इस समय पर 54 जज हैं।