जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक मुख्यमंत्री ने की बैठक
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश सीएम योगी द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ मंडल-वार बैठकों के क्रम को लेकर लखनऊ में अपने कालिदास मार्ग स्थित आवास पर आयोजित की गई। मेरठ मंडल के सांसद-विधायकों के साथ आयोजित बैठक में हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा हापुड़ जनपद के किसानों का सिंभावली एवं ब्रजनाथपुर शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान कराये जाने, हापुड़ जिला न्यायालय के लिए एचपीडीए की जमीन अधिग्रहित किये जाने हेतू धनराशि जारी किए जाने तथा बिजली विभाग द्वारा किसानों पर दर्शाए जा रहे। बिजली बिल के बकाया का निस्तारण किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने सिंभावली और ब्रजनाथपुर शुगर मिलों पर बकाया भुगतान के संबंध में कहा कि सरकार चिलवरिया शुगर मिल को बेचने जा रही है। जिससे प्राप्त धनराशि से सबसे पहले गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक मुख्यमंत्री ने की बैठक
22
previous post