21
चंडीगढ़, 4 जुलाई: पंजाब के 4 जिलों में बारिश दर्ज किया गया है। मुहाली में 2 मिलीमीटर, पठानकोट में 9 मिलीमीटर, रोपड़ में 0. 5 मिलीमीटर और शहीद भगत सिंह नगर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गईहै। मौसम विभाग ने पंजाब के छह जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली शामिल हैं। राज्य में सब से अधिक तापमान बठिंडा में दर्ज किया गया है। बठिंडा 44. 1 डिग्री तापमान के साथ सब से गर्म रहा। इसकेअलावा मनाली- चंडीगढ़ में जमीन खिसकनेके कारण ट्रक दबा गया और सडक़ पर दरारें आ गई। चंडीगढ़ में भी बारिश के बाद पानी भरने की स्थिति पैदा होते ही ट्रैफिक पुलिस ने एडवाईजरी जारी कर दी है।