गोली चलने के विवाद में नामजद कुलबीर जीरा को मिली जमानत

by TheUnmuteHindi
jeera


जीरा , 4 जुलाई : पूर्व विधायक और जिला फिरोजपुर के प्रधान कुलबीर सिंह जीरा गत दिनों जमीनी विवाद के चलते चली गोली में नामजद किये गए थे, जिन को आज हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस से पहले सैशन कोर्ट फिरोजपुर की तरफ से उन की जमानत अर्जी 15 जून को रद्द कर दी गई थी। इस दौरान टैलिफोन पर बातचीत करते कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि सच की हमेशा जीत होती है क्योंकि उनको इस झूठे केस में फंसाया गया था। इस दौरान उन्होंने अपनी लीगल टीम का भी धन्यवाद किया।

You may also like