19
गुलशन कुमार की भतीजी का कैंसर के कारण छोटी उम्र में हुआ निधन
मुंबई , 19 जुलाई : एक्टर और प्रड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी और भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार अब इस दुनिया में नहीं रही है। उन्होंने 20 साल की छोटी सी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। तिशा पिछले कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रही थी जिससे वह हार गई। तिशा ने 18 जुलाई यानी को उन्होंने कैंसर से इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कृष्ण कुमार दिवंगत फिल्म निर्माता और टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई हैं। ऐसे में तिशा निर्माता भूषण कुमार की चचेरी बहन लगती थी।