गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने पहुंचे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोराया, 8 जुलाई : गोराया में गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना घटने की खबर मिली है। गोराया के पास के गांव अट्टी के गुरुद्वारा ङ्क्षसह सभा में नेपाल के एक व्यक्ति की तरफ से शर्मनाक हरकत के बाद गांव वासियों और सिख संगतों के हृदय को ठेस पहुंचाई गई। इस सम्बन्धित हैड ग्रंथी भाई गोबिन्द सिंह ने बताया वह सुबह साढ़े 5 बजे के करीब गुरुद्वारा साहिब में अरदास कर रहे थे तो एक व्यक्ति, जो कैमरे में देखा गया पहले गुरद्वारा साहिब के बाहर घूम रहा था, जिस के बाद वह गुरुद्वारा साहिब के अंदर दाखिल हुआ और निशान साहिब के साथ पड़े वाईपर के साथ छेडख़ानी करते वाईपर निशान साहिब के मारा। इसके बाद इस की सूचना पुलिस को दी गई। एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त व्यक्ति को गांव में से गिरफ्तार कर लिया गया।
गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने पहुंचे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
20