27
गुरदासपुर , 4 जुलाई: थाना भैनी मीयां खान की पुलिस और आबकारी विभाग ने ब्यास दरिया के पास सांझे आपरेशन दौरान जमीन में ितरपालों में छुपा कर रखी बड़ी मात्रा में लाहन बरामद की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है। ए. एस. आई गुरमेज सिंह ने पुलिस पार्टी और एक्साईज इंस्पेक्टर अनिल कुमार समेत एक्साईज टीम ने गांव मौचपुर ब्यास दरिया नजदीक मंड क्षेत्र में तलाशी मुहिम चलाई। इस दौरान सरकंडा में विभिन्न जगहों पर जमीनदोज खड्ढों में से 27 तिरपालें बरामद की गई। इनकी चैङ्क्षकग करने पर हर तिरपाल में से 300-300 किलो लाहन बरामद हुई।