30
क्राईम : खेतों में गए किसान पर हमला कर किया कत्ल
अमृतसर, 8 जुलाई : गांव लक्खूवाल में किसान गुरदेव सिंह का गांव के ही कुछ लोगों की तरफ से तेजधार हथियार के साथ हमला करके कत्ल करने का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक किसान गुरदेव सिंह अपने भतीजे के साथ खेतों में चक्कर लगाने गया था, जिस दौरान गांव के ही कुछ लोगों की तरफ से किसान और उसके भतीजे पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया, जिस दौरान तेजधार हथियार से घायल हुए किसान गुरदेव सिंह की मौत हो गई और उस का भतीजा जखमी हो गया, जिनको तुरंत अमृतसर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां किसान को डाक्टरों की तरफ से मृतक ऐलान दिया गया। पुलिस ने मामले की कार्यवाही शुरू कर दी है।