कोपा अमेरिका फुटबाल खिताब अर्जेंटीना ने किया अपने नाम

by TheUnmuteHindi
कोपा अमेरिका फुटबाल खिताब अर्जेंटीना ने किया अपने नाम

कोपा अमेरिका फुटबाल खिताब अर्जेंटीना ने किया अपने नाम
अमेरिका, 15 जुलाई : अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में लियोनेल मेस्सी के पैर में लगी चोट से उबरते हुए कोलंबिया को 112वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज के गोल के दम पर हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका फुटबॉल खिताब जीत लिया। मेस्सी को 64वें मिनट में दौड़ते हुए गिरने से चोट लगी। चोट के बाद बेंच पर बैठे मेस्सी ने दोनों हथेलियों से चेहरा छिपा लिया था। गोल करने के बाद मार्टिनेज ने बेंच पर जाकर अपने कप्तान को गले लगाया।

You may also like