कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने की वजह से मुझे गहरा धक्का लगा है : रमेश जिगाजिनागी

by TheUnmuteHindi
कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने की वजह से मुझे गहरा धक्का लगा है : रमेश जिगाजिनागी

कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने की वजह से मुझे गहरा धक्का लगा है : रमेश जिगाजिनागी
नई दिल्ली, 12 जुलाई : कर्नाटक से लोकसभा सांसद रमेश जिगाजिनागी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने के फैसले से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। दलित समुदाय से आने वाले जिगाजिनागी लगातार सातवीं बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं। वह चिक्कोडी से तीन बार और बीजापुर से चार बार चुनाव जीत चुके हैं। रमेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप लोग बताएं कि यह नाइंसाफी है या नहीं। पूरे दक्षिण भारत में मैं दलित समुदाय से आने वाला अकेला शख्स हूं जो लगातार सात चुनाव जीत चुका है। ऊंची जाति के सांसदों को ही मंत्री बनाया गया है। क्या दलित समुदाय ने बीजेपी का समर्थन नहीं किया? कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने की वजह से मुझे गहरा धक्का लगा है।

You may also like