कुलविंदर कौर के पास माफी का कोई शब्द नहीं : भाई शेर सिंह

by TheUnmuteHindi
kulwinder kaur


चंडीगढ़, 4 जुलाई : बालीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोक सभा हलके से बीजेपी संसद कंगन रणौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविन्दर कौर के भाई शेर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। शेर सिंह ने स्पष्ट कहा कि उस की बहन कुलविन्दर कौर बिल्कुल भी माफी मांगने वाली नहीं। उस के पास माफी नाम का कोई शब्द नहीं। जबकि कंगना रणौत ने अभी तक अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो हमारे से भी माफी की उम्मीद नहीं रखी जानी चाहिए।

You may also like