22
मुंबई, 5 जुलाई : डांस इंडिया डांस रियलिटी शो से अपनी शुरुआत करने वाले राघव जुयाल एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है। राघव अब तक वेब सीरीज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने साल 2014 में फिल्म सोनाली केबल में काम किया था।इसके बाद वह एबीसीडी 2, नवाबजादे, स्ट्रीट डांसर 3 जैसी फिल्मों में काम करते दिखे। अब हाल ही में उनकी फिल्म ‘किल’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें वह पहली बार खलनायक की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने अब हाल ही में फिल्म में अपने किरदार को लेकर बातचीत की और साथ ही अपने फिल्मी सफर की तुलना शाह रुख खान के साथ कर दी।