किआ ने सोनेट और सेल्टॉस के नए ट्रिम्स को नए वेरिएंटस के साथ भारतीय बाजार में किया लांच
नई दिल्ली, 8 जुलाई : भारत में किआ की ओर से सोनेट और सेल्टॉस के नए ट्रिम्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के पांच नए वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च किया है। जिनमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इन एसयूवी में नए फीचर्स के साथ ही नए कलर्स को भी ऑफर किया गया है।किआ सेल्टॉस के GTX+ वेरिएंट में अब आगे और पीछे सोलर ग्लास और व्हाइट कैलिपर्स को दिया गया है। इसमें वेंटिलेटिड सीट, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, स्लाइडिंग आर्म रेस्ट के साथ ही मौजूदा मैट ग्रेफाइट रंग के विकल्प के साथ ही ऑल-ब्लैक ग्लॉसी लुक के साथ ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर को लॉन्च किया है। नए GTX वेरिएंट में HTX वेरिएंट की तुलना में ADAS, स्लाइडिंग आर्मरेस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स होंगे।