22
कार्लोस अल्काराज ने विम्बलडन और चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया
लंदन, 15 जुलाई : स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने यहां सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच को हराकर 21 साल की उम्र में लगातार दूसरा विम्बलडन और चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया। यह ऑल इंग्लैंड क्लब के घसियाले कोर्ट पर पिछले साल के फाइनल मैच का दोहराव था जिसमें अल्काराज ने पांच सेट में जोकोविच को हराया था। सेंटर कोर्ट पर रविवार को खेला गया फाइनल अल्काराज के लिए काफी आसान रहा जिसमें दर्शकों में कैंसर का उपचार करा रही ब्रिटेन की वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन भी मौजूद थीं।