एस. डी. एस. ई. सी. सैः स्कूल में 630 छात्रों की औखो का मुफत चौकअप किया गया

आत्थमिक अफसर सतीश कुमार एवं शक्ति खन्ना ने कमजोर नजर वाले छात्रों को मुफत में चरमें देने की सिफारिश:-

by TheUnmuteHindi
एस. डी. एस. ई. सी. सैः स्कूल में 630 छात्रों की औखो का मुफत चौकअप किया गया

एस. डी. एस. ई. सी. सैः स्कूल में 630 छात्रों की औखो का मुफत चौकअप किया गया
आत्थमिक अफसर सतीश कुमार एवं शक्ति खन्ना ने कमजोर नजर वाले छात्रों को मुफत में चरमें देने की सिफारिश:-
पटियाला:- एम. डी. एस. ई. सौं० सें स्कूल पटियाला में सिवल सर्जन, पटियाला डा० संजे गोयल के एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डा० जे० सिंह के नेतृत्व में 630 छात्रों की आँखों का मुफ्त चौकअप किया गया। यह चौकअप आत्थमिक अकसर सतीश कुमार एवं शक्ति खन्ना द्वारा बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से लगाया गया। इस अवसर पर एस. डी. एस. सीट से० स्कूल के प्रिंसीपल रिपुदमन सिंह ने बताया कि इस स्कूल की माह संस्था श्री सनातन धर्म सभा, पटियाला के प्रधान लाल चंद जिंदल, सीनीयर अपप्रधान श्री विजय मोहन गुप्ता, महामंत्री श्री अनिल गुप्ता की योग्य नेतृत्व में स्कूल के सभी छात्रों का सर्वपक्षीय विकास पर पूरा-पूरा जोर दिया जाता है। स्कूल के मैनेजर श्री नरेश कुमार जैन के योग्य मार्गदर्शन में छात्रा की पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाता है। स्कूल में मुफ्त मेडीकल कैंप भी आयोजित किए जाते है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूल की प्रबंधक कमेटी के सांझे प्रयास से 630 छात्रों की नबर मुफ्त में चौक की गई। जिन 52 छात्रों की नजर कमजोर है। उन छात्रों को मुफत ऐनके लगवाने हेतु आत्थमिक अकसर सतीश कुमार एवं शक्ति खन्ना ने स्वास्थ्य विभाग पंजाब से इस हेतु सिफारिश की है। स्कूल के एस.एस.मास्टर अनिल कुमार भारती द्वारा को-आडीनेटर की भूमिका अदा की।

You may also like