पटना। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कलाधार प्रसाद मंडल के पक्ष में विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। श्रवण कुमार ने स्थानीय मतदाताओं से आगामी 10 जुलाई को चुनाव चिन्ह तीर निशान पर वोट करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल में बिहार को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है। समाज के हर शोषित, वंचित और कमजोर वर्ग तक नीतीश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है। डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयत्नशील है।
श्रवण कुमार ने कहा कि कलाधार प्रसाद मंडल जनप्रिय और बेदाग छवि के प्रत्याशी हैं। हमें पूर्ण विश्वास है की वें रुपौली के सर्वांगीण विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल, बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता, पूर्णिया नगर अध्यक्ष श प्रसाद महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू मंडल, रुपौली नगर परिषद अध्यक्ष निरंजन मंडल, शुभानन्द मुकेश, अभिमन्यु, जोगी राय, गुरुदेव राय, बिनदेश्वरी राय, विक्की राय, भोला पासवान, सिकंदर राय, सूरज राय, अजय राय मौजूद रहें।