33
ईडी ने यूटयूबर एलविश यादव को भेजा सम्मन
मुंबई, 10 जुलाई : सिधारथ यादव उर्फ एलविश यादव के लिए मुसीबतें बढ़ सकतीं हैं। ईडी ने एलविश को अपनी पार्टी में पाबन्दीशुदा सांप के जहर का प्रयोग करने के मामले के साथ सम्बन्धित मनी लांडरिंग मामले में सम्मन जारी किया है। ईडी ने यूट्यूबर को 23 जुलाई को पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है। इस से पहले ईडी ने एलविश यादव को नोटिस दे कर 8 जुलाई को बुलाया था, परन्तु उसने विदेश होने की बात कह कर कुछ दिनों का समय माँगा था।